अयोध्या। हनुमानगढ़ी की वसंतीया पट्टी स्थित गोविंदगढ़ में संत महेशदास उर्फ स्वामी महेश योगी के आश्रम में गुरुवार देर रात आग लग गई। यह घटना लगभग 2.45 बजे हुई। आरोप है कि आग जानबूझकर लगाई गई और इसमें ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया गया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने आश्रम के पिछले हिस्से की लोहे की जाली काटकर भीतर आग का गोला फेंका।

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और आग को समय रहते बुझा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। स्वामी महेश योगी का कहना है कि आग के वक्त पेट्रोल जैसी तेज गंध आ रही थी।

घटना के वक्त महेश योगी आश्रम में अकेले सो रहे थे, जबकि उनके शिष्य दूसरे हिस्से में थे। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से कटी ग्रिल और ज्वलनशील पदार्थ के निशान बरामद किए हैं। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज, कॉल डिटेल और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से संदिग्धों की तलाश जारी है।

स्वामी महेश योगी ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version