ग्रामीणों की मांग पर डीएम के आदेश पर शराब की दुकान का स्थानांतरण

खेरागढ़/आगरा। कुसियापुर गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में डूबकर जान गंवाने वाले 12 युवकों को शनिवार को श्रद्धांजलि दी गई। केंद्रीय राज्यमंत्री बी.एल. वर्मा और उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय मृतकों के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया। बाद में गांव के बाहर स्थित एक वाटिका में सभी 12 युवकों के चित्रों के समक्ष सामूहिक श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।

श्रद्धांजलि देने के बाद राज्यमंत्री बी.एल. वर्मा ने सबसे पहले उस तैराक अमित राजपूत से मुलाकात की, जिसने हादसे के समय नदी में कूदकर दो युवकों के शव बाहर निकाले थे। मंत्री ने उससे पूरा घटनाक्रम जाना कि उसने किस तरह पानी में गहराई तक जाकर शवों को बाहर निकाला। इस दौरान तैराक अमित ने मंत्री से कहा, “मंत्री जी, अगर यह गड्ढा न होता तो यह हादसा ही नहीं होता।”

राज्यमंत्री ने अमित राजपूत के साहस की सराहना की और उसे सम्मानित करने का आश्वासन देते हुए उसका हौसला बढ़ाया।

राज्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह अत्यंत दुःखद घटना है। मेरी संवेदनाएं शोकग्रस्त परिवारों के साथ हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की दो प्रमुख मांगें — गांव में स्थित शराब की दुकान हटाने और नदी किनारे जिस भूमि पर अंतिम संस्कार हुआ उसे श्मशान के लिए चिन्हित करने पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने शराब की दुकान हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं, जबकि श्मशान के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है, ताकि उसी स्थान को स्थायी श्मशान बनाया जा सके।

जब पत्रकारों ने हादसे के संभावित कारण—अवैध खनन से बने गड्ढे—के बारे में सवाल किया तो राज्यमंत्री ने कहा कि यह जांच का विषय है। “जानकारी मिली है कि गड्ढा 2018 से पहले का है, बाकी जांच में स्पष्ट होगा कि वह कब बना।” उन्होंने राज्यसभा सदस्य होने के नाते हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने भी परिजनों को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया, विधायक भगवान सिंह कुशवाहा, चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू, जिला उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, मंडल अध्यक्ष कपिल जिंदल, पवन सिकरवार और मोहन गोयल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट – गोविंद पाराशर

Exit mobile version