मथुरा। सहायक पुलिस अधीक्षक सुश्री आसना चौधरी के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के अन्तर्गत पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में महिला पुलिस कर्मियों को Unarmed Combat (UAC) प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में कुल 45 महिला पुलिस कर्मियों ने प्रतिभाग किया।

Unarmed Combat यानी बिना हथियार के लड़ने की तकनीक है, जिसमें बचाव और हमला दोनों शामिल होते हैं। प्रशिक्षण के दौरान पंच का बचाव एवं कंट्रोल, कॉलर या गर्दन पकड़े जाने की स्थिति, अचानक धक्का या हमले से निपटने तथा प्रेशर पॉइंट्स की मदद से आत्मरक्षा के तरीकों की जानकारी दी गई।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version