शोक संवेदना व्यक्त कर बंधाया ढांढस

रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इस्माइल

आगरा । आज उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रतिनिधि मंडल ने नगला महासुख पहुँचकर दिवंगत शिक्षामित्र कुशमा देवी को श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की ।

ज्ञात हो कि प्राथमिक विद्यालय नगला महासुख में कार्यरत शिक्षामित्र कुशमा देवी अपनी दबा लेने उत्तराखंड गयी थी अचानक से बुधवार दिनाँक 4 जून 2025 को ह्र्दयघति रुकने से उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी बर्तमान में कुशमा देवी की ड्यूटी समर कैम्प में कम्पोजिट विद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय सितौली में लगी थी ।

कुशमा देवी अपने पीछे पति कैलाश चंद तथा दो बेटों को छोड़ गयी हैं । संगठन सरकार से माँग करता है मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता तथा आश्रित को शिक्षामित्र पद पर समायोजित किया जाए ।

प्रतिनिधि मंडल में जिला संगठन मंत्री रामपाल सिंह डिठौनियाँ, पूर्व महामंत्री निहाल सिंह सिकरवार, ब्लॉक अध्यक्ष रनवीर सिंह सिकरवार, प्रमोद कुशवाह, दलवीर सिंह, राजकुमार, जगदीश, केशव सिंह, उदयवीर सिंह सिकरवार तथा जितेन्द्र सिंह प्रधानाध्यापक नगला महासुख प्रमुख रूप से सम्मलित रहे।

______________

error: Content is protected !!
Exit mobile version