मथुरा।रेलवे यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को जीआरपी मथुरा जंक्शन पुलिस टीम ने आरपीएफ के सहयोग से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी के दो मोबाइल बरामद किए गए हैं।

यह कार्रवाई श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ०प्र० लखनऊ के निर्देश, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा श्री अनिल कुमार झा के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रेलवे आगरा के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।

थाना प्रभारी जीआरपी मथुरा जंक्शन के नेतृत्व में 05 नवंबर 2025 को पुलिस टीम ने प्लेटफार्म नंबर 08 के आगरा साइड से दोनों अभियुक्तों को धर दबोचा।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:

1. मुस्तकीम कुरैशी पुत्र स्व. काले, निवासी हमीदनगर, थाना शाहंगज, जिला आगरा (उम्र 26 वर्ष)


2. घनश्याम पुत्र स्व. दशरथ, निवासी शिव कालोनी, बरसाना रोड, थाना गोवर्धन, जिला मथुरा (उम्र 24 वर्ष)



बरामदगी:

दो चोरी के मोबाइल फोन


मामला पंजीकृत:

मु0अ0स0 459/25 धारा 305(ब)/317(2) बीएनएस, थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन

मु0अ0स0 300/25 धारा 305(ब)/317(2) बीएनएस, थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन


पूछताछ में खुलासा:
अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के मोबाइल चोरी कर उन्हें बेचकर अपनी जरूरतें पूरी करते हैं। अन्य थानों से उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम:
उ0नि0 अमित कुमार बालियान, उ0नि0 अंकुज धामा, है0का0 धर्मेन्द्र तोमर, है0का0 बृजेश कुमार, है0का0 आशुतोष, है0का0 राहुल यादव (सभी थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन)
उ0नि0 सुजीत सिंह चंदेल, है0का0 योगेश कुमार तिवारी, का0 सतीश कुमार (आरपीएफ पोस्ट मथुरा जंक्शन)

इस संयुक्त टीम की तत्परता और कार्यकुशलता से रेलवे यात्रियों के बीच सुरक्षा का विश्वास और मजबूत हुआ है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version