आगरा: विश्व प्रसिद्ध ताजमहल में एक बार फिर नियमों की खुलेआम उल्लंघन की घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो युवतियां ताजमहल परिसर के अंदर बेधड़क डांस करती नजर आ रही हैं, जबकि एक युवक उन्हें रील बनाते हुए कैमरे में कैद कर रहा है।

यह घटना तब और गंभीर हो जाती है जब ASI (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) और CISF की सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद ऐसा हो रहा है। परिसर में जगह-जगह बोर्ड लगे हैं कि रील बनाना, डांस करना या कोई भी व्यावसायिक/मनोरंजक शूटिंग पूरी तरह प्रतिबंधित है। फिर भी, सोशल मीडिया की लोकप्रियता की होड़ में युवा बार-बार ऐतिहासिक धरोहर की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं।

ASI के नियम क्या कहते हैं?

  • ताजमहल परिसर में डांस, योग, कमर्शियल शूटिंग या रील बनाना पूरी तरह प्रतिबंधित है।
  • ट्राइपॉड, ड्रोन, फूड, स्मोकिंग आदि बैन हैं।
  • व्यावसायिक शूटिंग के लिए ASI से स्पेशल परमिशन जरूरी (जिसकी फीस ₹25,000+ हो सकती है)।
  • सुप्रीम कोर्ट भी ताजमहल की मॉनिटरिंग करता है, और नियम तोड़ने पर जुर्माना या कार्रवाई हो सकती है।

ऐसी घटनाएं नई नहीं हैं। पिछले कुछ महीनों में विदेशी पर्यटकों के डांस रील, गाइड द्वारा शूटिंग करवाने जैसे कई मामले वायरल हो चुके हैं, जिनमें ASI ने वीडियो डिलीट करवाए और जांच की। लेकिन फिर भी समस्या थम नहीं रही।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version