आगरा: दोस्ती का विश्वास जब शैतान बन जाए तो क्या होता है – इसका जीता-जागता उदाहरण आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र में देखने को मिला। यहाँ दो कथित दोस्तों ने अपने ही दोस्त की पत्नी के नहाते हुए नहंगी तस्वीरें और वीडियो बनाकर न सिर्फ उसे ब्लैकमेल किया, बल्कि 15 लाख 85 हजार रुपये तक ठग लिए। अब भी वे 10 लाख रुपये और मांग रहे हैं।

पीड़ित खुद है मानसिक रोगी, दोस्तों का घर पर था आना-जाना

जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित व्यक्ति खुद मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं। उनके दो पुराने दोस्त –

  1. ललित आसौलिया (रेजीडेंसी पश्चिमपुरी निवासी)
  2. आयुष वर्मा (आवास विकास सेक्टर-3 निवासी)

इनका घर पर नियमित आना-जाना था। पीड़ित की पत्नी ने कभी शक नहीं किया कि यही “दोस्त” एक दिन उनके सबसे निजी पलों को हथियार बना लेंगे।

कैसे बना प्राइवेट वीडियो?

आरोप के अनुसार, जब एक दिन पत्नी नहा रही थी तो दोनों दोस्तों ने छिपकर उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और कई न्यूड फोटो भी खींच लिए। इसके बाद शुरू हुआ खौफनाक ब्लैकमेल।

“वीडियो वायरल कर देंगे, पूरी कॉलोनी में बाँट देंगे, सोशल मीडिया पर डाल देंगे” – इस धमकी के आगे पीड़ित दंपत्ति टूट गए।

15.85 लाख रुपये की ठगी, बैंक तक ले जाकर निकलवाए पैसे

  • पहले दोनों ने ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर पैसे ट्रांसफर कराने को कहा
  • मना करने पर धमकी बढ़ाई
  • फिर खुद ही पीड़िता के खाते में अलग-अलग समय पर 15 लाख 85 हजार रुपये ट्रांसफर करवाए
  • बैंक ले जाकर चेक से सारे पैसे निकाल लिए

14 अक्टूबर को खुला राज – साइबर थाने का नोटिस आया

जब पीड़िता के व्हाट्सएप पर साइबर क्राइम सेल का नोटिस आया कि “आपके खाते में संदिग्ध लेन-देन हुआ है, जांच चल रही है” – तभी पूरा मामला खुला। जब पीड़ित दंपत्ति ने दोनों दोस्तों से पूछा तो जवाब मिला: “शिकायत की तो अभी और वीडियो वायरल कर देंगे। अब 10 लाख रुपये और चाहिए।”

कोर्ट के आदेश पर आखिरकार केस दर्ज

डर और शर्म के कारण पहले शिकायत नहीं की गई। आखिरकार पीड़ित ने आगरा कोर्ट में परिवाद दायर किया। माननीय न्यायालय के आदेश पर जगदीशपुरा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है:

  • धारा 376/511 (दुष्कर्म का प्रयास/धमकी)
  • धारा 384/386 (ब्लैकमेल एवं जान से मारने की धमकी के साथ वसूली)
  • धारा 67/67A IT एक्ट (अश्लील सामग्री प्रकाशन एवं प्रसारण)
  • धारा 506 (आपराधिक धमकी)
  • धारा 34 IPC

पुलिस ने शुरू की छानबीन जगदीशपुरा थाना प्रभारी ने बताया: “कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों के मोबाइल, बैंक खाते और लेन-देन की पूरी जांच की जा रही है। जल्द ही दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया जाएगा।”

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version