कागारौल/आगरा। कागारौल क्षेत्र के गांव दिगरौता स्थित प्राचीन रामजी राम बाबा मंदिर पर शुक्रवार व शनिवार को दो दिवसीय वार्षिक मेला हुआ सम्पन्न। हर्षोल्लास और भक्तिमय वातावरण में हुआ सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ी रही। रामजी राम बाबा के जयकारे और भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।

मंदिर कमेटी के सदस्यों ने ध्वजारोहण व पूजा-अर्चना के साथ मेला की शुरुआत की थी। श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में प्रसाद अर्पित कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन-कीर्तन व झांकियां भी प्रस्तुत की गई। मेला में आए भक्तों ने बताया कि बाबा को भन्नी बाबा के नाम से भी जाना जाता है एवं कहा जाता है कि उन्होंने वर्षों तक एक पैर पर खड़े होकर कठोर तपस्या की थी। यह स्थान रामजी राम बाबा मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है।

यहां भक्तजन दूरदराज से दर्शन करने आते हैं। काफी संख्या में दुकानें और झूले आते हैं। बच्चों ने जमकर तुल्फ उठाया। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि सच्चे मन से मांगी गई मुराद बाबा अवश्य पूर्ण करते हैं, यही अटूट आस्था हर वर्ष इस मेले को विशेष बनाती है। जगह जगह निःशुल्क मीठी पानी की प्याऊ लगी नजर आयीं, पुलिस फोर्स मुस्तैद रहा।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल
error: Content is protected !!
Exit mobile version