फतेहाबाद/आगरा: शमसाबाद फतेहाबाद मार्ग पर स्थित गांव ठीपुरी में सती माँ जसोदा देवी मंदिर पर दो दिवसीय विशाल मेला 10 और 11 नवम्बर को लगने जा रहा है इस मेले में बड़ी संख्या में खेल तमाशे वाले और दुकानदारों ने पहुंच कर दुकान लगना शुरू कर दिया है।

सती माँ जसोदा देवी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद (प्रिन्स कुशवाहा) के नेतृत्व में मेले की तैयारियां चल रही हैं। यह लगभग सौ वर्ष पुराना मेला है। इस दौरान सैकड़ों दुकानें, झूले व मौत का कुआँ जैसी आकर्षण खेल तमाशा वालों का पहुंचना प्रारंभ हो गया है इस दो दिवसी मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन को पहुंचते हैं। समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा व मेले में सुरक्षा को लेकर प्रशासन से मांग की गई है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता