फतेहाबाद/आगरा: लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अमला लगातार लोगों को जागरूक करने में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में शुक्रवार को विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत एसडीएम स्वाति शर्मा ने ब्लॉक के गांव सिंगेचा में पहुंचकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया।

एसडीएम स्वाति शर्मा ने बीएलओ टीम के साथ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित किए और योग्य मतदाताओं के नाम जुड़वाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवा अवश्य मतदान सूची में अपना नाम दर्ज कराएं, ताकि वे आगामी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

इस दौरान एसडीएम ने बीएलओ को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि पारदर्शिता और शुद्धता के साथ नाम जोड़ने, संशोधन व विलोपन का कार्य किया जाए, ताकि क्षेत्र की मतदाता सूची सटीक और अद्यतन बन सके।

गांव में हुई इस पहल से ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। लोगों ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन भी किए। अभियान के दौरान तहसील प्रशासन के अधिकारी, बीएलओ, ग्राम पंचायत अधिकारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे। एसडीएम स्वाति शर्मा ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है। हर पात्र नागरिक को अपने नाम को मतदाता सूची में दर्ज कराना चाहिए, ताकि कोई भी व्यक्ति लोकतांत्रिक प्रक्रिया से वंचित न रह जाए।

  • रिपोर्ट  सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version