फतेहाबाद/आगरा: मां सती मंदिर परिसर में सोमवार से शुरू हुए दो दिवसीय पारंपरिक मेले में आस्था और श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। भक्तों ने नेजा, नारियल और प्रसाद चढ़ाकर मां सती से सुख-समृद्धि और मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की। मंदिर परिसर में “जय मां सती” के जयकारों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो उठा।

दिनभर चली भीड़ के कारण फतेहाबाद–शमसाबाद मार्ग पर लंबा जाम लग गया। श्रद्धालुओं की भारी आमद को देखते हुए पुलिस प्रशासन को यातायात व्यवस्था संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। थाना पुलिस, ट्रैफिक और होमगार्ड के जवानों ने मोर्चा संभालकर सड़क को जाम मुक्त कराया।

मेले के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे विधायक छोटेलाल वर्मा ने कहा कि सती मंदिर का यह मेला हमारी संस्कृति, आस्था और लोक परंपरा का जीवंत प्रतीक है। यह मेले समाज को जोड़ने और एकता का संदेश देने का कार्य करते हैं।

वहीं विधायक खेरागढ़ भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि यह मेला वर्षों पुरानी परंपरा का प्रतीक है। इस पावन धाम पर आने से आत्मिक शांति और ऊर्जा मिलती है। ऐसे धार्मिक आयोजन हमारी पहचान हैं।

सोनू शर्मा हाट वाले’ ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी हजारों श्रद्धालु मां सती के दरबार में पहुंचे हैं। प्रशासन और मेला कमेटी द्वारा की गई व्यवस्था सराहनीय है। लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

मेले में झूले, दुकानों और भंडारे की विशेष व्यवस्था रही। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सभी में मेले को लेकर उत्साह नजर आया। मेला परिसर में सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एम्बुलेंस, पेयजल व लाइटिंग की भी पर्याप्त व्यवस्था की।

इस अवसर पर राजेश कुशवाहा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, प्रदीप भाटी अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, मेला कमेटी के अध्यक्ष प्रिंस कुशवाहा, मनोज पचौरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
error: Content is protected !!
Exit mobile version