वृन्दावन पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर आश्रम की जमीन पट्टे पर देने व नाजायज लाभ उठाने वाले वांछित अभियुक्त अजय शर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी जेनर्म आवासीय कॉलोनी विकास नगर थाना हाइवे मथुरा उम्र 45 वर्ष व एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को 27 अगस्त 2025 को प्रातः 9:30 बजे अभियुक्त के मस्कन विकास नगर से पकड़ा। इनके खिलाफ थाना वृन्दावन पर मु0अ0सं0 48/2025 बीएनएस में मुकदमा दर्ज है। शेष 3 अभियुक्ताओं की गिरफ्तारी अभी होनी बाकी है। पुलिस टीम ने आवश्यक विधिक कार्रवाई की।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version