बस्ती । वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति और कबीर साहित्य सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में महारानी लक्ष्मीबाई और पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्व. इंदिरा गांधी को जयंती पर शिद्दत से याद किया गया।
मुख्य अतिथि डा. वीके वर्मा ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की परिस्थितियां भले ही भिन्न थी लेकिन दोनों का मूल उद्देश्य समर्थ और शक्तिशाली भारत का निर्माण करना था। वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम प्रकाश शर्मा ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई 29 साल की उम्र में अंग्रेज साम्राज्य की सेना से युद्ध किया और रणभूमि में वीरगति को प्राप्त हुईं। इंदिरा गांधी ने देश को नई दिशा दी। दोनो स्त्री शक्ति से हमें प्रेरणा लेनी चाहिये। वरिष्ठ साहित्यकार डा. राम कृष्णलाल जगमग ने कविताओें के माध्यम से दोनों वीरांगनाओें को नमन् किया। त्रिभुवन प्रसाद मिश्र ने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई और पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने अपने-अपने समय में देश को कई संकटों से उबारते हुये देश हित में सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। सामईन फारूकी ने कहा कि महापुरूषों की स्मृतियों को जीवित रखना, उन्हें याद करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
अध्यक्षता करते हुये बटुकनाथ शुक्ल ने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई और पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी का योगदान सदैव याद किया जायेगा। कार्यक्रम में संजीव पाण्डेय, अजय कुमार, गणेश, कृष्णचन्द्र पाण्डेय, पृथ्वीराज चौधरी, डा. वाहिद अली सिद्दीकी, सच्चिदानन्द शुक्ल, रामराज, ओम प्रकाश धर द्विवेदी, दीनानाथ यादव, अफजल हुसेन अफजल आदि शामिल रहे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version