आगरा। आगरा में गुरुवार को उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब आगरा कैंट से खजुराहो जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने एक युवक कूद गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना थाना मलपुरा क्षेत्र स्थित टपरा रेलवे फाटक के पास हुई। टक्कर के बाद युवक का शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक की पहचान सनी उर्फ उदय सिंह, निवासी अजीजपुर, नगला उदा, थाना शाहगंज के रूप में हुई है।
मोटरसाइकिल से रेलवे फाटक के पास पहुंचा था युवक
सूत्रों के अनुसार युवक अपनी मोटरसाइकिल से रेलवे लाइन के पास पहुंचा था। उसी दौरान आगरा कैंट से खजुराहो की ओर जा रही वंदे भारत ट्रेन वहाँ से गुज़र रही थी, जिसमें वह चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने हादसा देखकर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस पहुंची , शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी
मलपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। शरीर के गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त होने के कारण पहचान में समय लगा, जिसके बाद दस्तावेज़ों और स्थानीय सूचना के आधार पर मृतक की पहचान सनी उर्फ उदय सिंह के रूप में की गई। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
रेलवे ट्रैक पर बढ़ती घटनाओं पर चिंता
पुलिस का कहना है कि रेलवे ट्रैक के पास लापरवाही बेहद खतरनाक हो सकती है। ऐसे हादसों को रोकने के लिए लगातार जागरूकता की आवश्यकता है।

