आगरा। आगरा में गुरुवार को उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब आगरा कैंट से खजुराहो जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने एक युवक कूद गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना थाना मलपुरा क्षेत्र स्थित टपरा रेलवे फाटक के पास हुई। टक्कर के बाद युवक का शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक की पहचान सनी उर्फ उदय सिंह, निवासी अजीजपुर, नगला उदा, थाना शाहगंज के रूप में हुई है।

मोटरसाइकिल से रेलवे फाटक के पास पहुंचा था युवक

सूत्रों के अनुसार युवक अपनी मोटरसाइकिल से रेलवे लाइन के पास पहुंचा था। उसी दौरान आगरा कैंट से खजुराहो की ओर जा रही वंदे भारत ट्रेन वहाँ से गुज़र रही थी, जिसमें वह चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने हादसा देखकर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस पहुंची , शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी

मलपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। शरीर के गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त होने के कारण पहचान में समय लगा, जिसके बाद दस्तावेज़ों और स्थानीय सूचना के आधार पर मृतक की पहचान सनी उर्फ उदय सिंह के रूप में की गई। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

रेलवे ट्रैक पर बढ़ती घटनाओं पर चिंता

पुलिस का कहना है कि रेलवे ट्रैक के पास लापरवाही बेहद खतरनाक हो सकती है। ऐसे हादसों को रोकने के लिए लगातार जागरूकता की आवश्यकता है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version