आगरा: आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सुरक्षा जांच के दौरान एक विदेशी पर्यटक के बैग से तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। डेनमार्क नागरिक क्रिस्टेनसन जैस्पर को तुरंत हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। मंगलवार को कोर्ट में पेशी के बाद मेडिकल परीक्षण कराकर उसे जेल भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, क्रिस्टेनसन जैस्पर अपने बेटे के साथ भारत घूमने आया था। दिल्ली और जयपुर के बाद आगरा पहुंचा और यहां से बेंगलुरु जाने वाला था, जहां उसका बेटा एक कंपनी में इंटर्नशिप कर रहा है। बेंगलुरु फ्लाइट से पहले चेकिंग में स्कैनर पर संदिग्ध वस्तु दिखी, तलाशी में बैग से तीन लाइव कारतूस मिले।

पूछताछ में जैस्पर ने बताया कि वह अपने देश में शिकारी है और लाइसेंसी हथियार रखता है। कारतूस अनजाने में बैग में रह गए। लेकिन भारत में बिना परमिशन के कारतूस रखना गंभीर अपराध है, लिहाजा शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता देखते हुए आईबी सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी पूछताछ की, ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि की आशंका को खारिज किया जा सके। पुलिस का कहना है कि विदेशी होने के बावजूद कानून सबके लिए बराबर है, जांच के बाद आगे कार्रवाई होगी।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version