मथुरा। थाना कोतवाली पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में चांदी व्यापारी से डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 02 किलो 452 ग्राम चांदी, 60,000 रुपये नकद, दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस, एक काला बैग तथा घटना में प्रयुक्त नीले रंग की बलेनो कार (UP-14 EV 2292) बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार थाना कोतवाली क्षेत्र में दर्ज मुकदमा संख्या 13/2026 धारा 309(4) बीएनएस के तहत यह कार्रवाई की गई। घटना के अनुसार वादी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि बदमाशों ने उसे कार में बैठाने का प्रयास करते हुए 75,000 रुपये तथा 03 किलो 282 ग्राम चांदी लूट ली थी और कार में बैठकर भाग निकले थे। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीमों का गठन किया गया।


मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को माल गोदाम रोड रेलवे लाइन की तरफ कच्चे रास्ते के पास घेराबंदी कर बदमाशों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित पुत्र हरवीर (निवासी पचावरी थाना सादाबाद, हाथरस), गोपाल कृष्ण पुत्र बाबूलाल (निवासी पचावरी थाना सादाबाद, हाथरस) तथा नरेन्द्र पुत्र शिवराम सिंह (निवासी ग्राम गुद्दर थाना जमुनापार, मथुरा) के रूप में हुई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की उम्र 22 से 28 वर्ष के बीच बताई गई है। पुलिस ने बरामद माल व असलहों के आधार पर मुकदमे में धारा 310(2)/317(2) बीएनएस एवं 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की है।

यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा एवं एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में की गई, जिसमें कोतवाली व एसओजी की संयुक्त टीम शामिल रही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी चांदी व्यापारियों की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण सफलता है। आगे की जांच जारी है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version