मथुरा। जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चन्द्र ने जानकारी दी कि जनपद मथुरा में आज “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के तहत व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला प्रशासन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुए इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज को बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के दुष्परिणामों से अवगत कराना तथा बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करना रहा।

यह अभियान जनपद के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर संचालित किया गया। कार्यशालाओं एवं गोष्ठियों के माध्यम से स्थानीय नागरिकों, यात्रीगण एवं श्रद्धालुओं को बताया गया कि बाल विवाह न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि यह बच्चों के शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य और उनके मौलिक अधिकारों का गंभीर हनन है।

जिलाधिकारी के निर्देशन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में चाइल्ड हेल्पलाइन/रेलवे हेल्प डेस्क, वन स्टाप सेंटर यूनिट प्रथम एवं द्वितीय, एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के सहयोग से मथुरा जंक्शन, चिंताहरण महादेव, रमण रेती (गोकुल), पागल बाबा मंदिर वृंदावन, कृष्ण कुटीर महिला वृद्धा आश्रय गृह सहित अनेक स्थलों पर लोगों को जागरूक किया गया तथा बाल विवाह के विरोध में शपथ दिलाई गई।

अभियान के दौरान लगभग 5642 महिला, पुरुष एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर समाज को बाल विवाह से मुक्त बनाने का संकल्प लिया।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version