लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सोलर पैनल लगवाने वाले उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अब सोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदन शुल्क (250 रुपये) और पंजीकरण शुल्क (1000 रुपये) पूरी तरह माफ कर दिया गया है। इसके अलावा, नेट मीटर परीक्षण के लिए लिया जाने वाला 400 रुपये का शुल्क भी खत्म कर दिया गया है। इससे उपभोक्ताओं को 1250 रुपये से 1650 रुपये तक की बचत होगी।

प्रधानमंत्री सूर्यघर: मुफ्त बिजली योजना

यह छूट प्रधानमंत्री सूर्यघर: मुफ्त बिजली योजना के तहत दी जा रही है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी 2024 को की थी। इस योजना के तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने की लागत का 40% तक सब्सिडी दी जाती है। प्रदेश में 1 किलोवाट से 10 किलोवाट तक के रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवाने वाले उपभोक्ताओं को यह लाभ मिलेगा।

क्या-क्या हुआ माफ?

  • आवेदन शुल्क (250 रुपये) और पंजीकरण शुल्क (1000 रुपये) अब नहीं देना होगा।
  • नेट मीटरिंग परीक्षण शुल्क (400 रुपये) भी माफ।
  • इंटरकनेक्शन/नेट मीटरिंग एग्रीमेंट की जरूरत खत्म।
  • जिन उपभोक्ताओं के घर बिजली निगम द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, उन्हें 1250 रुपये की बचत होगी।
  • जो उपभोक्ता खुद मीटर खरीदकर उसका परीक्षण करवाते हैं, उन्हें 1650 रुपये का फायदा होगा।

पावर कॉर्पोरेशन का आदेश

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के निदेशक (वाणिज्य) प्रशांत वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। सभी विद्युत वितरण निगमों को निर्देश दिए गए हैं कि वे उपभोक्ताओं को इस योजना का अधिकतम लाभ पहुंचाएं।

क्यों खास है यह योजना?

  • पर्यावरण संरक्षण: सोलर पैनल से स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग बढ़ेगा।
  • बिजली बिल में कमी: नेट मीटरिंग से उपभोक्ता अतिरिक्त बिजली ग्रिड को दे सकते हैं, जिससे बिल कम होगा।
  • आर्थिक लाभ: सब्सिडी और शुल्क माफी से सोलर पैनल लगवाना अब और किफायती।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version