IGRS पोर्टल पर फर्जी निस्तारण करने वालों की अब खैर नहीं झाँसी एसएसपी

lGRS पोर्टल पर फर्जी निस्तारण की रिपोर्ट लगाकर पीडित को परेशान करने वाले थाना प्रभारी को झाँसी एसएसपी ने किया सस्पेंड

रिपोर्ट लगाकर पीड़ित को परेशान करने वाले सदर थाना प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह को झांँसी एसएसपी ने किया सस्पेंड

झांँसी एसएसपी ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को दिए सख्त निर्देश– अगर IGRS पर समस्या का समाधान करें बिना रिपोर्ट लगाई तो खैर नहीं,

नेहा श्रीवास मंडल ब्यूरो चीफ, झांसी (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) नेहा श्रीवास एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखती हैं। बीते 3 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बनी हुई हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version