(रिपोर्ट: दिलशाद समीर)
JNN! फतेहपुर सीकरी/आगरा। ग्राम ओलेंडा एक बार फिर से चोरों के निशाने पर! मात्र एक माह के भीतर दूसरी बड़ी चोरी ने गांव वालों को दहशत में डाल दिया है।
बृहस्पतिवार रात्रि अज्ञात चोरों ने श्यामवीर परमार पुत्र अर्जुन सिंह परमार के घर को निशाना बनाया। घर की ऊपरी छत से दाखिल होकर चोरों ने कमरों में रखी अलमारियों के लॉकर तोड़ डाले और 70 हज़ार नगद, सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों का सामान पार कर दिया।
सुबह जागने पर जब परिवार को वारदात की भनक लगी तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर सिंह मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।

पीड़ित परिवार के अनुसार चोरी गए सामान में शामिल है –
- ₹70,000 नकद
- सोने का मंगलसूत्र
- 4 अंगूठियां
- 1 हार, कानों की झुमकी और बृजमाला
चांदी के लच्छे, खड़ुआ, पायल आदि
⚡गौरतलब है कि इससे पहले 24 जुलाई की रात भी ओलेंडा गांव में करोड़ों की चोरी की वारदात हो चुकी है, जब चोरों ने बृजेश शर्मा के घर को निशाना बनाया था।
लगातार हो रही चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में भय और आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस केवल कागज़ी कार्रवाई तक सीमित है जबकि चोर खुलेआम चुनौती देते नज़र आ रहे हैं।
👉 पुलिस का दावा है कि मामले की जांच जारी है, लेकिन ग्रामीण पूछ रहे हैं –
📍“आखिर ओलेंडा में सुरक्षित कौन है…?”