बस्ती। ऐसे समय में जबकि निजी अस्पतालों के मनमानी की खबरे लगातार आ रही है यह खबर राहत वाली है कि राजेन्द्रा हास्पिटल में बेटी पैदा होने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता। यही नहीं बेबी किट के साथ ही मिठाई भी उपलब्ध कराया जाता है। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. ईशा कपूर ने बताया कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना से प्रेरित होकर यह निर्णय लिया गया है। बेटी के जन्म पर राजेन्द्रा हास्पिटल में नार्मल डिलेवरी पर दवा के साथ सभी सुविधायें निःशुल्क हैं।
डा. ईशा कपूर ने बताया कि राजेन्द्रा हास्पिटल बायपोखर के निकट राजेन्द्रनगर में स्थित है। पिछले 4 वर्षो से हास्पिटल द्वारा 24 घंटे की सेवायें दी जाती है और फोन पर भी एम्बुलेन्स सेवायें उपलब्ध करा दी जाती है। हास्पिटल में मातृ शिशु से सम्बंधित सभी सेवायें उपलब्ध हैं। बताया कि लेबल थ्री का एनआईसीयू, आईसीयू, के.एम.सी. के साथ मातृ शिशु से सम्बंधित सभी सुविधायें उपलब्ध है। हास्पिटल में सबसे सस्ता आपरेशन किया जाता है। लड़की पैदा होने पर उसके डिस्चार्ज होने पर एम्बुलेन्स से निःशुल्क घर तक पहुंचाया जाता है और हास्पिटल में आयुष्मान सेवा भी उपलब्ध है।
डा. निशा कपूर ने कहा कि ठंड के मौसम में घर का बना खाना, साग, सब्जी खायें और सर्दी से बचाव करें।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version