आगरा। थाना खेरागढ़ क्षेत्र में सोमवार-मंगलवार की रात चोरों ने दुस्साहस की सारी हदें पार करते हुए खेरागढ़ थाने की दीवार से सटी एक परचून दुकान को निशाना बनाया और करीब दो लाख रुपये नकद चोरी कर फरार हो गए।
मंगलवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार बॉबी ने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था, शटर खुला पड़ा था और गल्ले में रखी पूरी नकदी गायब थी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। थाने के बिल्कुल पास हुई इस चोरी ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी।
दुकानदार का कहना है कि दुकान थाने की दीवार से सटी होने के कारण वे हमेशा सुरक्षित महसूस करते थे, लेकिन यह भरोसा टूट गया है। चोर उनकी दुकान से दराज निकालकर ले गये थे जो बाजार में पड़ी मिली। उसमें से नकदी गायब थी।
300 मीटर दूर मेडिकल स्टोर चोरी अब तक अनसुलझी
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। एक सप्ताह पहले थाना खेरागढ़ से महज 300 मीटर दूरी पर स्थित एक मेडिकल स्टोर में भी चोरी हुई थी, लेकिन पुलिस अब तक उसका खुलासा नहीं कर सकी है। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में नलकूपों से लगातार हो रही चोरियों ने किसानों और ग्रामीणों की चिंता और नाराजगी बढ़ा दी है।
ग्रामीणों और व्यापारियों का आरोप है कि रात के समय पुलिस गश्त न के बराबर है, जिससे चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि थाने से सटी दुकान भी सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं किया गया और चोरों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। फिलहाल क्षेत्र में चोरों का हौसला बुलंद और जनता में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

