फतेहाबाद/आगरा। थाना डौकी क्षेत्र के वाजिदपुर पुल पर मंगलवार शाम 6 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब आकाश पुत्र देशराज (उम्र 20 वर्ष), निवासी पारौली सिकरवार, ने अचानक यमुना नदी में छलांग लगा दी।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना डौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर युवक की तलाश शुरू कर दी। वहीं सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। थाना अध्यक्ष डौकी योगेश कुमार ने बताया कि युवक ने यमुना नदी में छलांग लगाई है।
पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार उसकी खोज में जुटी है तथा मामले की जानकारी की जा रही है।घटना की सूचना पर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वार्ड 41 राजू वर्मा बीडीसी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और पुलिस कर्मियों से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली। घटना की सूचना पाकर नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार भी मौके पर पहुंच गए।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता