फतेहाबाद/आगरा। दीपों के त्यौहार दीपावली पर घर-घर में लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा कर सुख समृद्धि की प्रार्थना की गई वहीं बच्चे और युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की जिससे आसमान गूंज उठा। देर रात्रि तक संपूर्ण कस्बा और गालियां रंग बिरंगी झालरों की रोशनी से जगमग नजर आया।

कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में पांच दिवसीय दीपों का का त्यौहार दीपावली बड़े ही आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया घरों को रंग बिरंगी झालरों और मिट्टी के दीपों से सजाने के साथ-साथ मां लक्ष्मी भगवान गणेश कुबेर की पूजा की गई हिंदू धर्म में मानता है कि भगवान गणेश माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा करने से घर में समृद्धि और सौ भाग्य का फल मिलता है वही मिठाइयों की दुकान पर लोगों को जमकर मिठाई की खरीदारी करते देखे गए।

दीपावली के अवसर पर मिष्ठान विक्रेताओं द्वारा अनेक प्रकार की मिठाइयों की दुकान सजाई गई यही नहीं दीपावली पर जोनेश्वर यमुना घाट स्थित सम्राट कालीन शिव मंदिर पर घाट व्यवस्थापक कपिल वर्मा और आसपास के ग्रामीणों ने 2100 मिट्टी के दीपक जलाकर मंदिर को सजाया गया जिससे यमुना घाट स्थित मराठा कालीन मंदिर और यमुना के घाट जगमग हो रहे थे ग्रामीणों ने महादेव के मंदिर पर पूजा अर्चना भी की और जमकर आतिशबाजी की।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
error: Content is protected !!
Exit mobile version