फतेहाबाद: शनिवार दोपहर चरवाहे को आधा दर्जन दबंगों ने बेरहमी से लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। दबंगों ने चरवाहे को रस्सी से बांधकर मारपीट की और मरणासन्न हालत में छोड़ने के बाद उसकी 25 भेड़ें वाहन में लादकर ले गए।

घायल राजबहादुर पुत्र रामदीन निवासी बीलपुरा निबोहरा को पुलिस ने सीएचसी भेजा, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे आगरा रेफर कर दिया गया।

घटना थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव बीलपुरा निवासी रायबहादुर के साथ घटित हुई पीड़ित रायबहादुर ने बताया कि भोगपुरा निबोहरा के लगभग आधा दर्जन दबंगों ने आते ही उसे पकड़कर उसके हाथ पैर रस्सी से बांध दिए। और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया।इसके बाद उसके साथ लाठी डंडे से जमकर मारपीट कर मरणासन्न अवस्था में मुझे छोड़कर मेरी 25 भेड़ों को गाड़ी में लादकर ले गए।

उसने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले भी झगड़ा हुआ था और उस समय थाना निबोहरा में अभियोग दर्ज कराया गया था। इंस्पेक्टर निबोहरा जयनारायण सिंह ने बताया कि मामला लेन-देन को लेकर सामने आया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version