फतेहाबाद/आगरा: बमरौली कटरा से टेंपो में बैठकर फतेहाबाद आ रहे एक किसान की जेब से शातिरो ने रास्ते में ₹20000 पार कर दिए। तथा उतर कर चले गए। पीड़ित को घटना की जानकारी हुई तो उसने इसकी सूचना थाना डौकी पुलिस को दी है। पुलिस टेंपो चालक से पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम शालूबाई निवासी अशोक कुमार पुत्र चरण सिंह किसी काम से डीसीपी कार्यालय बमरौली कटारा गया हुआ था। वहां से दोपहर करीब ढाई बजे लौटते समय वह बमरौली कटारा से टेंपो में बैठ गया। फतेहाबाद आने के दौरान रास्ते में कुछ सवारियां टेंपो में और बैठी।
इस दौरान रास्ते में किसी सवारी ने उसकी पेंट की जेब को काटकर उसमें रखे ₹20000 पार कर दिए । अशोक कुमार को वाजिदपुर चौराहे पर पता चला कि उसकी जेब में से पैसे निकल गए हैं। इसके बाद उसने टेंपो रुकवाया तथा जानकारी की परंतु तब तक आरोपी भाग गए। पीड़ित अशोक कुमार ने इसकी सूचना डोकी पुलिस को दी है पुलिस टेंपो चालक से पूछताछ कर रही है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

