आगरा। सोमवार को ताजमहल का दीदार करने आए जापान के पर्यटक की तबीयत बिगड़ गई। क्विक रिस्पांस टीम ने उन्हें तत्काल प्रभाव से एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल में भेजा।

जापान से 27 साल के पर्यटक कोयो अपने दोस्त के साथ ताजमहल देखने के लिए आए थे। वह टिकट लेने के बाद पश्चिमी गेट पर एंट्री लाइन में खड़े हुए थे कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।

उन्हें चक्कर आने लगे उन्होंने और उनके मित्र ने तबीयत बिगड़ने की सूचना पश्चिमी गेट पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को दी। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भिजवाया गया।

————

error: Content is protected !!
Exit mobile version