फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद क्षेत्र में शुक्रवार को बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में हवन-पूजन कर ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई। छात्रों और शिक्षकों ने हवन में आहुतियां दीं।

कस्बे के सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण में हुए हवन पूजन में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और मां सरस्वती का पूजन किया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक शिशुपाल शरद, मुन्नालाल त्यागी, अभिषेक शरद, प्रधानाचार्य राखी यादव सहित समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इसी क्रम में, डीडीएम कन्या महाविद्यालय में भी बसंत उत्सव पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। यहां प्रबंधक नरेंद्र पाल सिंह, समस्त स्टाफ और छात्राओं ने यज्ञ में आहुति देकर मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया।

महावीर जी पब्लिक स्कूल में भी बसंत पंचमी के अवसर पर हवन पूजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की आराधना की। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक राजेश शर्मा, आशीष शर्मा, राकेश शर्मा, अमन शेखर और समस्त विद्यालय स्टाफ के साथ छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया उषा देवी कान्वेंट स्कूल पुरानी गल्ला मंडी पर बड़े ही उत्साह के साथ बसंत पंचमी पर्व मनाया गया इस अवसर पर हवन पूजन का आयोजन किए गए।

विद्यालय के अध्यापकों और छात्र-छात्राओं में हवन में आहुति दी और सरस्वती मां का आशीर्वाद लिया इस अवसर पर सचिन गुप्ता आशीष गुप्ता के अलावा विद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्रा मौजूद थे वही ऑल सैंट पब्लिक स्कूल पर भी बसंत पंचमी पर्व मनाया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं द्वारा हवन में आहुति दी और सरस्वती मां का आशीर्वाद लिया इस अवसर पर विशाल गुप्ता अमित अस्थाना संतोष गुप्ता राधा गुप्ता गौतम गुप्ता महेश चंद शर्मा मनजीत आदि मौजूद।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version