इटावा/फिरोजाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर हुए भीषण सड़क हादसे के बाद मृतक पिता और उसके दो मासूम बेटों के एक साथ हुए अंतिम संस्कार ने हर आंख नम कर दी। हादसे की खबर से फिरोजाबाद जिले के ग्राम कोरारी खेड़ा में कोहराम मचा हुआ है। क्षेत्र में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया गया कि नगला खंगर थाना क्षेत्र के ग्राम कौरारी निवासी विनीत कुमार (33) रविवार देर शाम अपने दोनों बेटों मोहित कुमार (12) व निशांत कुमार (8) के साथ 5 दिन पूर्व जन्मे अपने तीसरे पुत्र की छठी कार्यक्रम में शामिल होने मोटरसाइकिल से ससुराल थाना सैफई क्षेत्र के ग्राम भिड़रूआ जा रहे थे।
शाम करीब 7:30 बजे जसवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक होटल के पास जमुनाबाग गाँव के समीप पीछे से तेज रफ्तार ट्रक HR-38 AB-3173 ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों घायलों को थानाध्यक्ष कमल भाटी ने पुलिस जीप से सीएचसी पर भर्ती कराया था जहाँ पर डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया था पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जहाँ पर एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी व सीओ आयुषी सिंह ने परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया था उसके बाद सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद जब एक साथ पिता और दो मासूम पुत्रों के शव गांव पहुंचे तो चीख-पुकार मच गई। मां शिल्पी देवी बेसुध हो गईं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
थाना प्रभारी कमल भाटी ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा दुर्घटना में शामिल ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- रिपोर्ट – अजय कुमार सिंह कुशवाह

