फतेहाबाद/आगरा। लगातार हो रही बरसात से रास्तों पर फिसलन बढ़ गई है। इसी कारण रविवार को शाहवेद से निबोहरा रोड़ बने सवेदा मंदिर के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया। ऊँचाई पर चढ़ रही एक कैंटर गाड़ी अचानक फिसलने से नियंत्रण खो बैठी और पलट गई।
मिली जानकारी के अनुसार चालक रामचरन पुत्र रमेश चंद्र निवासी छोटी बसई थाना फतेहाबाद भोपाल से प्याज लेकर फिरोजाबाद मंडी जा रहा था। जैसे ही गाड़ी निबोहरा क्षेत्र के सवेदा मंदिर के पास पहुंची और ऊंचाई पर चढ़ते समय फिसलकर पलट गई।राहगीरों के अनुसार, बरसात के चलते सड़क फिसलन भरी थी। गाड़ी जैसे ही मोड़ पर पहुँची, चालक ने संतुलन खो दिया और वाहन सड़क किनारे पलट गया। इस घटना में ड्राइवर बाल बाल बच गया।
सूचना मिलते प्रभारी निरीक्षक जयनारायण सिंह व उप निरीक्षक छेदीलाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँची और ड्राइवर को सकुशल बाहर निकाला।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता