फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौमा पुलिस चौकी समीप शराब के ठेके के बराबर में कैंटीन संचालक को युवकों को उधार सामान नहीं देना महंगा पड़ा ,रात्रि 10 बजे करीब कैंटीन संचालक जब कैंटीन बंद करके अपने गांव बड़ौदा लौट रहा था तो सेल टैक्स गेट के समीप आधा दर्जन युवकों ने उसे पकड़ लिया बुरी तरह से लात घुसो डंडों से पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ है , कैंटीन संचालक ने थाना सीकरी में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

ग्राम बरोदा थाना किरावली निवासी दीपक कुमार पुत्र दिगंबर सिंह ने बताया कि चौमा पुलिस चौकी समीप इंग्लिश ठेके के समीप उसकी कैंटीन है ग्राम पाली निवासी सत्यवीर सिंह व उसके आधा दर्जन साथी कैंटीन पर शराब पी रहे थे उधार सामान मांग रहे थे मेरे नहीं देने पर आग बबूला हो गए जब मैं कैंटीन बंद करके घर जा रहा था टोल टैक्स बिल्डिंग के समीप मुझे अकेला उन्होंने रोक लिया, बुरी तरह से पीटा जिससे मेरी आंख व शरीर में गंभीर चोटें आई है पुलिस ने पीड़ित को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

  • रिपोर्ट  दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version