फतेहपुर सीकरी/आगरा। विकासखंड फतेहपुर सीकरी की ग्राम पंचायत औलेंडा के मजरा गांव नगला दधिराम में गांव के दबंगों ने करीब 25 वर्ष पुरानी पुलिया को बंद कर पक्की सड़क पर अतिक्रमण कर लिया है। जिससे सड़क पर करीब 800 मीटर जलभराव की भीषण समस्या उत्पन्न हो गई  है।

जिससे संक्रामक रोग फैलने का अंदेशा व्याप्त हो गया है वहीं रह निकलना भी मुश्किल है दुर्घटना की संभावना बनी रहती है जलभराव व अतिक्रमण से निजात पाने  के लिए ग्राम प्रधान सहित दर्जनो ग्रामीणों ने तहसील किरावली उप जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार चर्चिता गौतम को सौंपते हुए जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण कराने की मांग है।

नायब तहसीलदार ने जल्द ही समस्या निदान के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है। शिकायती पत्र देने वालों में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान जगदीश प्रसाद, सत्येंद्र शर्मा, किशन सिंह, सचिन कुमार, नरोत्तम शर्मा, विजेंद्र सिंह, चरण सिंह, अवधेश शर्मा, महाराज सिंह ,ओमप्रकाश, सुशील, आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट – दिलशाद समीर

Exit mobile version