फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत चोमा चौकी से जुड़े एक गांव में खेत पर काम कर रही एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता द्वारा थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, वह सुबह लगभग 8 बजे खेत पर कार्य करने गई थी। इसी दौरान गांव का एक दबंग व्यक्ति पहुंचा और कथित रूप से उसके साथ गलत हरकत करने लगा।

तहरीर में बताया गया है कि आरोपी ने युवती का हाथ पकड़कर उसे जमीन पर पटकने का प्रयास किया और जबरदस्ती करने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी ने अपमानजनक भाषा का उपयोग किया। युवती के शोर मचाने पर आरोपी ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद पीड़िता ने परिजनों को मामले की जानकारी दी और परिजन के साथ सीकरी थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version