फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत चोमा चौकी से जुड़े एक गांव में खेत पर काम कर रही एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता द्वारा थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, वह सुबह लगभग 8 बजे खेत पर कार्य करने गई थी। इसी दौरान गांव का एक दबंग व्यक्ति पहुंचा और कथित रूप से उसके साथ गलत हरकत करने लगा।
तहरीर में बताया गया है कि आरोपी ने युवती का हाथ पकड़कर उसे जमीन पर पटकने का प्रयास किया और जबरदस्ती करने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी ने अपमानजनक भाषा का उपयोग किया। युवती के शोर मचाने पर आरोपी ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद पीड़िता ने परिजनों को मामले की जानकारी दी और परिजन के साथ सीकरी थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर

