फतेहाबाद/आगरा। पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए फर्जी ऑनलाइन पेमेंट के जरिए पेट्रोल पंपों से डीजल चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

एसीपी अमरदीप ने बताया कि इस घटना के खुलासे के लिए एक टीम गठित की गई। जिसमें इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, उप निरीक्षक योगेंद्र कुमार, सुमित कुमार वर्मा, धीरेंद्र यादव, पवन कुमार और अखिलेश थाना क्षेत्र में  चेकिंग कर रहे थे।

तभी मुखबिर से सूचना मिली और पुलिस ने शमशाबाद रोड स्थित रेलवे पुल के पास दबिश देकर अभियुक्त सुमित कुशवाहा पुत्र भूरी सिंह निवासी महारामपुरा फतेहाबाद को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 75 हजार रुपये नकद, तीन खाली प्लास्टिक ड्रम, एक प्लास्टिक कैन जिसमें 45 लीटर डीजल भरा हुआ था और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद हुई।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह पेट्रोल पंपों पर मोबाइल में फर्जी ऑनलाइन पेमेंट ऐप डाउनलोड कर रखता था और उसी के जरिए कर्मचारियों को झांसा देकर डीजल भरवा लेता था।

पेमेंट दिखाकर वह बिना पैसे दिए फरार हो जाता था। बरामद रुपये के बारे में उसने बताया कि 48 हजार रुपये स्कॉर्पियो के डैशबोर्ड से मिले, जबकि 27 हजार रुपये डीजल बेचकर कमाए हुए थे। बाकी रुपये खर्च कर दिए।

अभियुक्त ने स्वीकार किया कि 20 अगस्त को फतेहाबाद क्षेत्र के गांव धारापुर स्थित पेट्रोल पंप से डीजल चोरी कर बेचा था। इसके अलावा 27 अगस्त को बसई अरेला पेट्रोल पंप से भी उसने इसी तरह डीजल चोरी की थी।

बताते चलें कि  20 अगस्त को गंगा फिलिंग स्टेशन खंडेर के मैनेजर संजीव कुमार ने थाना फतेहाबाद में तहरीर दी थी कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक काले रंग की स्कॉर्पियो पेट्रोल पंप पर आई थी।

चालक ने 17,484 रुपये का डीजल भरवाया और ऑनलाइन पेमेंट का कोड लेकर फर्जी भुगतान कर वहां से भाग गया। इस संबंध में थाना फतेहाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया था।

रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version