मथुरा। 15 जनवरी 2026 को कृष्णा नगर बिजली घर स्थित कैंप कार्यालय, मथुरा में अखिल भारतीय समता फाउंडेशन, जनपद मथुरा द्वारा बहुजन राजनीति की क्रांतिकारी आयरन लेडी, मायावती के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर भव्य जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी कार्यकर्ता सुनील पटवारी ने की, जबकि संचालन विकास कुमार जाटव द्वारा किया गया।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बहुजन समाज पार्टी के सेक्टर अध्यक्ष बृजलाल कामरेड सहित अन्य कार्यकर्ताओं का दुपट्टा व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात बहन मायावती जी के चित्र को हाथों में लेकर गगनभेदी नारे लगाए गए और केक काटकर उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लुकेश कुमार राही ने कहा कि बहन कुमारी मायावती जी आज़ाद भारत में महिला सशक्तिकरण की जीवंत मिसाल हैं। बहुजन समाज को राजनीति की मुख्यधारा में लाने में उनके ऐतिहासिक योगदान के लिए भारतीय समाज सदैव उनका ऋणी रहेगा।जन्मोत्सव कार्यक्रम में भोला कर्दम (सेक्टर अध्यक्ष, अंबेडकर कॉलोनी), बृजलाल कामरेड (सेक्टर अध्यक्ष, जनरल गंज), सुमित कुमार, नरेश कुमार, विशाल कुमार, सुनील पटवारी, विवेक कुमार, सौदान सिंह, आकाश बाबू, साबिर खान, प्रिंस कुमार, जयंत कुमार, सरदार महेंद्र सिंह, विकास कुमार सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने बहन मायावती जी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके दीर्घ एवं यशस्वी जीवन की कामना की।कार्यक्रम के अंत में बहुजन समाज की एकता, स्वाभिमान और सामाजिक न्याय के संकल्प को दोहराते हुए उत्साहपूर्वक नारेबाजी की गई।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version