मथुरा।उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में सौंख रोड स्थित हनुमान मंदिर के सामने एक विद्युत पोल लंबे समय से क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ा हुआ है, लेकिन संबंधित विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। टूटे हुए पोल के ऊपर विद्युत ट्रांसफार्मर रखा हुआ है, जिससे होकर पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की जा रही है।पोल के एक ओर मथुरा से सौंख गांव को जाने वाला मुख्य मार्ग है, जबकि दूसरी ओर व्यापारियों की दुकानें स्थित हैं। स्थानीय लोगों और दुकानदारों के अनुसार यह पोल करीब एक माह से टूटा हुआ है, इसके बावजूद न तो लाइनमैन और न ही कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा है।व्यापारियों द्वारा ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई जा चुकी है, लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है और किसी बड़े हादसे की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय रिपोर्टर द्वारा इसकी सूचना जयगुदेव एसडीओ जी को फोन कॉल के माध्यम से दी जा चुकी है मगर खबर लिखे जाने तक विभाग के किसी अधिकारी कर्मचारी द्वारा इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
अब देखना यह है कि विभाग के आला अधिकारियों की नींद कब खुलती है और इस गंभीर समस्या का समाधान कब तक किया जाता है।
