MATHURA.ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी, वृंदावन की चतुर्थ बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मा० न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) श्री अशोक कुमार ने की। बैठक में समिति के अन्य न्यायिक, प्रशासनिक व गोस्वामी प्रतिनिधि सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में मंदिर प्रबंधन, श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई और अहम निर्णय लिए गए।

बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय:

वीआईपी पर्ची को बंद करने पर सहमति बनी।

मंदिर परिसर की प्रवेश-निकास व्यवस्था को सख्ती से लागू करने का निर्णय हुआ।

तैनात पुलिसकर्मी और प्राइवेट गार्ड को अपने निर्धारित स्थान पर ही ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए।

वर्तमान प्राइवेट सिक्योरिटी को हटाकर रिटायर्ड सैनिकों वाली सिक्योरिटी एजेंसी को तैनात करने पर सहमति बनी।

मंदिर भवन का आईआईटी रुड़की से स्ट्रक्चर ऑडिट कराया जाएगा।

मंदिर दर्शन के समय में परिवर्तन किया गया –

गर्मियों में: सुबह 7:15 से दोपहर 12:30 तक व शाम 4:15 से रात 9:30 तक दर्शन।

सर्दियों में: सुबह 8:15 से दोपहर 1:30 तक व शाम 4:00 से रात 9:00 तक दर्शन।


दर्शन की लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की जाएगी।

मंदिर की चल-अचल संपत्ति का विवरण 15 दिन में प्रस्तुत किया जाएगा और 2013–2016 तक का विशेष ऑडिट होगा।

गर्भगृह के बगल का बंद कमरा खोलने के लिए विशेष कमेटी बनाई गई, जिसकी कार्यवाही वीडियोग्राफी के साथ होगी।


बैठक में मंदिर परिसर के खाली स्थान पर हुए अधूरे निर्माण में अनियमितताओं की जांच, 4.74 एकड़ जमीन खरीदने पर विमर्श और श्रद्धालुओं से दान लेकर सुविधाओं के विकास जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version