मथुरा। माननीय सांसद श्रीमती हेमा मालिनी एवं जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने लक्ष्मी नगर स्थित सुभाष इंटर कॉलेज में स्थापित बाढ़ शरणालय/शेल्टर होम का निरीक्षण किया। इस दौरान बाढ़ प्रभावित महिलाओं ने सांसद जी को भजन-कीर्तन सुनाकर स्वागत किया।



निरीक्षण के दौरान सांसद हेमा मालिनी और जिलाधिकारी ने बच्चों को केला, चॉकलेट, बिस्किट आदि का वितरण किया तथा प्रभावित परिवारों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना।

सांसद जी ने बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन हर संभव मदद करेगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी समस्या आती है तो तत्काल उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) या जिलाधिकारी को अवगत कराया जाए, जिससे समस्या का समाधान शीघ्र किया जा सके और सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version