फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक से किसान परेशान है किसान इस भीषण सर्दी में सारी सारी रात्रि जागकर अपनी फसलों की रखवाली करते देखे जाते हैं इसके बाद भी आवारा पशु किसने की खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं लेकिन प्रशासन द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे क्षेत्र का किसान परेशान है आवारा पशुओं द्वारा शनिवार की रात्रि ग्राम हुसैनपुर के किसान प्यारेलाल खेत में खड़ी आलू की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है।

किसान प्यारेलाल ने बताया कि वह हुसैनपुर गांव के निवासी हैं। उन्होंने रात 12 बजे तक अपने खेत की रखवाली की थी, जिसके बाद वह घर चले गए। सुबह जब वह खेत पर पहुंचे, तो देखा कि आवारा गायों ने उनकी आलू की पूरी फसल को नष्ट कर दिया गांव के ही रोहतांग सिंह ने जानकारी बताया कि कड़ाके की सर्दी के बावजूद किसान अपनी फसलों की सारी सारी रात जाग कर। रखवाली कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद आवारा पशु लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गेहूं, सरसों और आलू सहित सभी फसलों को आवारा गायों से खतरा है।

एक अन्य किसान रिंकू ने बताया कि आवारा गायों का झुंड आता है और जिस भी खेत में घुसता है, उसे पूरी तरह बर्बाद कर देता है। उन्होंने कहा कि किसान कर्ज लेकर बीज, खाद और यूरिया का उपयोग करते हैं, लेकिन आवारा पशुओं के कारण होने वाले नुकसान से उन्हें भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version