फतेहाबाद/आगरा: सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के लिए चिन्हित जमीन पर दबंग द्वारा कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। दबंग ने जमीन पर दीवार खड़ी कर दी थी। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार ने निर्माण कार्य रुकवाते हुए सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

गांव की गाटा संख्या 264, जो राजस्व अभिलेखों में नवीन परती दर्ज है, पर प्रशासन ने सस्ते गल्ले की दुकान के लिए जमीन चिन्हित की थी। लेकिन गांव के दबंग अवधेश ने अपने मकान से सटी इस जमीन पर कब्जा करने की नीयत से दीवार खड़ी कर दी।

मामले की जानकारी मिलते ही तहसीलदार बबलेश कुमार मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य तुरंत रुकवाया। उन्होंने अवधेश को दो दिन के भीतर दीवार हटाने का निर्देश देते हुए चेतावनी दी कि यदि दीवार नहीं हटाई गई तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
Exit mobile version