आगरा। ताज नगरी के सबसे प्रतिष्ठित पत्रकार संगठन, ताज प्रेस क्लब के चुनावों में इस बार कई चौंकाने वाले परिणाम सामने आए। कड़े मुकाबले और उत्साहपूर्ण माहौल में मनोज मिश्रा ने अध्यक्ष पद, विवेक जैन ने महासचिव पद, और धीरज शर्मा ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की।
मतदान में दिखा जबरदस्त उत्साह
शनिवार को हुए चुनाव में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। कुल 328 पंजीकृत मतदाताओं में से 273 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो क्लब के इतिहास में एक मजबूत मतदान प्रतिशत रहा। क्लब परिसर में मतदान केंद्र पर पत्रकारों की लंबी कतारें और उत्साहपूर्ण माहौल पूरे दिन बना रहा।
अध्यक्ष पद: मनोज मिश्रा की रोमांचक जीत
अध्यक्ष पद के लिए मनोज मिश्रा और देश दीपक तिवारी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। मतगणना के दौरान कई बार स्थिति रोमांचक रही, लेकिन अंततः मनोज मिश्रा ने 142 वोटों के साथ 14 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। देश दीपक तिवारी को 128 वोट मिले।
ताज प्रेस क्लब चुनाव:
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने अपनी रणनीति की किसी को नहीं लगने दी भनक।
लगभग पूरे पैनल को जिताकर दिखाई अपनी बड़ी धमक।
महासचिव पद: विवेक जैन की शानदार जीत
महासचिव पद पर विवेक जैन ने 138 वोटों के साथ बंपर जीत हासिल की, अपने प्रतिद्वंदी महेश धाकड़ (103 वोट) को 35 मतों से हराया। यह जीत उनकी संगठन में लोकप्रियता को दर्शाती है।
कोषाध्यक्ष पद: धीरज शर्मा का उलटफेर
कोषाध्यक्ष पद पर धीरज शर्मा ने 103 वोटों के साथ संजय सिंह (87 वोट) को 16 मतों से हराकर सबको चौंका दिया। अन्य प्रत्याशियों में प्रदीप रावत को 52 और अमोल दीक्षित को 28 वोट मिले।
अन्य पदों पर विजयी प्रत्याशी
उपाध्यक्ष: अजेंद्र सिंह अज्जू, सज्जन सागर, और आदर्श नंदन गुप्त।
सचिव: पीयूष शर्मा, आलोक द्विवेदी, और अनिल कुमार राणा।
कार्यकारिणी सदस्य: शरद शर्मा, राजेश दुबे, मनीष जैन, राजेश कुमार शर्मा, जगत नारायण शर्मा, एसपी सिंह, वीरेंद्र इमल, जय सिंह वर्मा, और अरुण रावत।
जीत के बाद जश्न का माहौल
मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों और समर्थकों में उत्साह चरम पर था। मिठाई बांटकर और मालाएं पहनाकर एक-दूसरे को बधाई दी गई। क्लब परिसर में लोकतंत्र के उत्सव जैसा माहौल रहा।
पारदर्शी और शांतिपूर्ण रही चुनाव प्रक्रिया
निर्वाचन समिति और अधिकारियों की सूझबूझ से चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और शांतिपूर्ण रही। मतदान और मतगणना बिना किसी विवाद के संपन्न हुई।
____________________