मथुरा। रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल में दीपावली का उत्सव हर्षोल्लास और उत्साहपूर्वक मनाया गया। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य श्री प्रभात सिंह तथा विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती लता गोयल ने इस अवसर पर सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रांगण को रंग-बिरंगी सजावट, दीपों एवं आकर्षक रंगोलियों से सुसज्जित किया गया। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि सभी दीपावली को स्वच्छता, सद्भावना और पर्यावरण संरक्षण के साथ मनाएँगे।
डायरेक्टर श्रीमती लता गोयल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली का पर्व अंधकार से प्रकाश, अज्ञान से ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। उपप्रधानाचार्य श्री प्रभात सिंह ने सभी को प्रेरित किया कि दीपावली का त्योहार आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को और मजबूत करने का अवसर है।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पूरे विद्यालय परिवार ने एक-दूसरे को दीपावली की मंगलकामनाएँ दीं और हर्षोल्लास के वातावरण में यह पर्व संपन्न हुआ।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version