आगरा। ऑनलाइन ठगी करने वालों ने अब ताजमहल और अन्य ऐतिहासिक स्मारकों की तरफ नजरें गढ़ा दी हैं। ताजमहल का रखरखाव करने वाले केंद्र सरकार के विभाग भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की वेबसाइट की क्लोनिंग कर ली गई है। क्लोन वेबसाइट पर ताजमहल समेत देशभर में स्थित एएसआई द्वारा संरक्षित स्मारकों की ऑनलाइन टिकट बुक की जा रही हैं।

ताजमहल की टिकट दरें आधिकारिक तौर पर 45 व 245 रुपये निर्धारित हैं लेकिन क्लोन वेबसाइट पर ये टिकट केवल 30 रुपये में उपलब्ध हैं। एएसआई ने क्लोन वेबसाइट की जांच टेक्निकल सेल से शुरू करा दी है।

गौरतलब है कि एएसआई ने स्मारकों पर पर्यटकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा दी हुई है, ताकि उन्हें टिकट खिड़की पर लाइन में नहीं लगना पड़े। एएसआई की वेबसाइट के साथ ही अन्य वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक की जा सकती हैं।

इनमें से एक वेबसाइट https://asi.paygov.org.in है। इसकी क्लोनिंग कर https://pilotasi.paygov.org.in वेबसाइट बना दी गई है और स्मारकों के ऑनलाइन टिकट बुक किए जा रहे हैं। ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि टेक्निकल सेल को अवगत करा दिया है। भुगतान नहीं होने से ठगी की संभावना कम है।

मूल वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट बुक करने पर आईडी की डिटेल देनी होती है, क्लोन वेबसाइट पर इसकी जरूरत नहीं है। ऑनलाइन टिकट बीजक करने पर एएसआई 50 रुपये वाली टिकट 45 रुपये की देता है। क्लोन वेबसाइट पर मुख्य मकबरे समेत ताजमहल की टिकट 245 रुपये वाली और ताजमहल की 45 रुपये वाली टिकट 30 रुपये में बुक हो रही है। मगर वेबसाइट पर ऑनलाइन भुगतान नहीं हो रहा है।

आगरा में ताजमहल, सिकंदरा, आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी सहित कई स्मारक एएसआई के संरक्षित स्मारकों की सूची में आते हैं। क्लोन वेबसाइट पर इनके भी रेट कम किए गए हैं।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version