खेरागढ़/आगरा। थाना खेरागढ़ पर आईआईएम इंदौर की सर्वे टीम ने पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने के बाद जनता की राय जानी। टीम ने नागरिकों से बातचीत की और उन्हें एक प्रश्नावली फॉर्म भी दिया, जिसमें कमिश्नरेट प्रणाली की सफलताओं, कमियों और सुधार के सुझावों से जुड़े सवाल थे।

इस दौरान आईआईएम इंदौर के रिसर्च एसोसिएट शोभित रमन तिवारी मौजूद रहे, जिन्होंने सीधे आमजन से बातचीत कर उनकी राय दर्ज की। वहीं, चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने विशेष रूप से सोशल मीडिया पर बन रही फर्जी आईडी की रोकथाम को लेकर सुझाव दिए।

कार्यक्रम में थाना प्रभारी मदन सिंह, क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान और संभ्रांत लोग भी उपस्थित रहे। मौके पर शांति व सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से पीस कमेटी की बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें आगामी त्योहारों और सामाजिक कार्यक्रमों में पुलिस-जन सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा हुई।

  • रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर
Exit mobile version