खेरागढ़/आगरा। ताजनगरी आगरा की तहसील खेरागढ़ गांव डूंगर वाला से नगला दूल्हे खां एवं नरीपुरा आने जाने वाला सीए टी के रोड़ पर टुन्डा बाबा आश्रम फजियतपुरा बांध में आज दोपहर समय करीब दो बजे एक वेगन आर गाड़ी डूबने से बाल बाल बची, जिस गाड़ी में परिवारीजन बैठे थे, जिसको ग्रामीणों ने पहुंचकर ट्रैक्टर से बैठे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

ऐसी ही घटना इसी जगह पर 8 सितंबर को रात 8:30 बजे हादसा होने से बचा था। इसलिए आमजन राहगीरों से ग्रामीण लोगों की अपील है कि इस रास्ते से जल भराव के दौरान नहीं निकलें,किसी के भी साथ हादसा हो सकता है।

आपको रास्ता अवगत कराते हैं कि जमुना दास बाबा पीपरी आश्रम से अटा गांव से निकलकर जगनेर आगरा वाले रोड़ से निकलें, मौके पर ग्रामीण समाजसेवी रामदयाल सिंह कुशवाहा अध्यक्ष स्वास्थ्य समिति ग्राम पंचायत नगला दूल्हे खां खेरागढ़,आगरा, महेंद्र सिंह कुशवाहा, आशीष कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर
Exit mobile version