मथुरा। वेटनरी यूनिवर्सिटी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में ‘‘समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047’’ की अवधारणा को साकार करने की दिशा में विजन डॉक्यूमेंट निर्माण हेतु कार्यक्रम का आयोजन हुआ।



कार्यक्रम में सेवानिवृत्त (आई०पी०एस०) श्री आनन्द कुमार, सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र आगरा श्री अरूणोदय बाजपेयी तथा सेवानिवृत्त मुख्य कार्यकारी अभियंता सिविल श्री कुलदीप कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने प्रबुद्धजनों का स्वागत किया।

मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिया गया है। इसी दिशा में प्रदेशवासियों से व्यापक सुझाव मांगे जा रहे हैं, जिन्हें samarthuttarpradesh.up.gov.in पोर्टल पर लिखकर या बोलकर दर्ज कराया जा सकता है।

कार्यक्रम में किसानों, स्वयं सहायता समूहों, महिलाओं, पत्रकारों, व्यापारियों, उद्यमियों व अन्य प्रतिभागियों ने अपने सुझाव साझा किए। सभी सुझावों को विजन डॉक्यूमेंट में शामिल करने हेतु नोट किया गया।

प्रबुद्धजनों ने बताया कि विजन डॉक्यूमेंट 3 प्रमुख थीम—अर्थ शक्ति, सृजन शक्ति व जीवन शक्ति तथा 12 सेक्टरों जैसे कृषि, पशुधन संरक्षण, औद्योगिक विकास, आईटी व उभरती प्रौद्योगिकी, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर व ग्राम्य विकास, सुरक्षा एवं सुशासन आदि पर आधारित होगा।

मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने प्रतिभागियों से पोर्टल पर लॉगिन कर मोबाइल ओटीपी के माध्यम से विषय चुनकर अपने सुझाव दर्ज कराने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार, डीसी मनरेगा विजय कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए अरुण कुमार, जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सहित अनेक अधिकारी व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version