मथुरा।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने थाना गोवर्धन पर नियुक्त निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के साथ बैठक कर अपराध नियंत्रण की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में पहचान ऐप पर सूचीबद्ध अपराधियों को चिन्हित कर उन पर कड़ी निगरानी रखने पर बल दिया गया।

एएसपी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि 15 दिनों के अंदर सक्रिय अपराधियों का डोजियर तैयार किया जाए और लंबित विवेचनाओं व प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

समीक्षा बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी गोवर्धन अनिल कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन रवि त्यागी सहित सभी विवेचक उपस्थित रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version