मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा श्री श्लोक कुमार के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत द्वारा थाना सुरीर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर का गहनता से जायजा लिया और अपराध नियंत्रण व पुलिस व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।



इस दौरान उन्होंने समस्त अभिलेखों को अपडेट रखने, हिस्ट्रीशीटर, सक्रिय अपराधियों और टॉप टेन अपराधियों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने तथा उनके विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने पुलिस बैरकों, आवासीय परिसर, भोजनालय आदि की सफाई व्यवस्था की भी समीक्षा की और इसमें और अधिक सुधार लाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि साफ-सुथरा वातावरण पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और मनोबल दोनों के लिए आवश्यक है।

निरीक्षण के समय थाना अध्यक्ष सुरीर श्री अभय कुमार शर्मा सहित थाना स्टाफ मौजूद रहा। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की यह पहल अपराध नियंत्रण के साथ-साथ पुलिस थानों में अनुशासन और कार्यक्षमता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version