गुरसरांय/झांसी: शनिवार की संध्या नगर के प्रतिष्ठित भगवान परशुराम मंदिर में भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया। शाम 5 बजे शुरू हुए इस आयोजन की शुरुआत भगवान हनुमान जी और भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा पर तिलक व माल्यार्पण के साथ हुई।

संकटमोचन श्री हनुमान जी के गुणगान और भगवान श्रीराम की महिमा से सजे सुंदरकांड पाठ के दौरान मंदिर परिसर भक्ति रस में सराबोर हो गया। श्रद्धालुओं ने एक स्वर में पाठ करते हुए वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। यह आयोजन न केवल धार्मिक रूप से प्रेरक था,बल्कि समाज में एकता और संस्कारों की भावना को भी प्रकट करता है।

इस अवसर पर अनुज कुमार द्विवेदी, अखिलेश तिवारी,सार्थक नायक,रमेश पटेरिया मिंटू,मनोज बुधोलिया,जे.जे.मिश्रा,अवध किशोर रिछारिया,अशोक पटेरिया,मयंक पटेरिया,योगेश व्यास सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।बताते चले कि माह के प्रथम शनिवार को श्रीसुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाता है।संगीतमय पाठ के बाद आरती व महाप्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया जाता है।

  • रिपोर्ट – रोहित साहू
Exit mobile version